हिंदी भाषा ने मुझको....


हिंदी भाषा ने मुझको इस धरती से जोड़े रखा 


हिंदी भाषा ने मुझको अंग्रेजी से मोड़े रखा 


हिंदी भाषा ने मुझको एकत्व का एहसास दिया 


हिंदी भाषा ने मुझको अंधियारे में प्रकाश दिया 


हिंदी भाषा ने मुझको साहित्य शिला का ज्ञान दिया 


हिंदी भाषा ने मुझको तुलसी,कबीर,रसखान दिया 


हिंदी भाषा ने ही तो मेरी मुश्किल को आसान किया 


हिंदी भाषा ने ही तो यारो,अनपढ़ को विद्वान किया 


हिंदी भाषा ने ही मुझको राष्ट्रगीत का गान दिया 


दिनकर,गुप्त,निराला ,वर्मा,नीरज,रहिमन खान दिया 


हिंदी भाषा ने ही मुझको गौरव-मान-सम्मान दिया 


हिंदी को जीवित रखने खातिर प्यारा हिंदुस्तान दिया 


हिंदी भाषा देश-विदेशों तक में बोली जाती है 


इस भाषा में खुशबू हरदम मिलवर्तन की आती है 



एक दिन मेरी हिंदी बहुत अच्छी होगी: हिंदी दिवस पर हिंदी में जर्मन राजदूत


भारत में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर जे. लिंडनर ने हिंदी दिवस पर सबको शुभकामनाएं देने के लिए हिंदी बोलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, "मेरी हिंदी बहुत अच्छी नहीं है। दिन प्रतिदिन कुछ नया सीख रहा हूं। एक दिन मेरी हिंदी बहुत अच्छी होगी।" इसके लिए वॉल्टर ने अपने शिक्षक का आभार व्यक्त किया।