सरल और सहज होना सबसे बड़ी शिक्षा
- रामकुमार सेवक सत्संग में आने वालों की संख्या निरंतर कम हो रही थी जबकि भारत में धर्म ही एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी पूछा कभी कम नहीं होती |प्रबंधको के लिए यह लगातार चिंता का कारण बना हुआ था कि लोग अब कहाँ जा रहे हैं| ज्ञात हुआ कि नदी के उस तरफ तीन सन्त निवास करते हैं ,लोग उनके सत्सं…